महाशिवरात्रि / गर्भगृह में पूरी तरह प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, वीआईपी को भी बाहर से ही करने होंगे दर्शन

महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दर्शन की ये व्यवस्था शासन की मंशानुरुप जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निर्देश पर रहेगी। इससे खासकर पर्व की तैयारियाें में लगे अफसराें की काफी हद तक चिंता दूरी हुई है। क्याेंकि अब वीआईपी भी भीतर जाकर दर्शन नहीं कर पाएंगे, लिहाजा प्राेटाेकाल का भी झंझट नहीं रहेगा।


पिछले एक सप्ताह से महाशिवरात्रि पर गर्भगृह में प्रवेश काे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लिहाजा मंदिर समिति ने इसका निर्णय शासन स्तर पर छाेड़ दिया था। इधर, इस बिंदू पर शासन की मंशा स्पष्ट हाे जाने के बाद अब मंदिर प्रशासन का जाेर सामान्य श्रद्धालुओं काे कम समय में दर्शन करवाने पर है। ताकि उन्हें ज्यादा वक्त तक कतार में नहीं लगना पड़े। अधिकारी ये मानकर चल रहे हैं कि सामान्य श्रद्धालु काे कम से कम एक से सवा घंटे में दर्शन हाे सकेंगे।


125 क्विंटल लड्डू तैयार करवा रहे
महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू प्रसादी देशभर में प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ काे ध्यान में रखते हुए अभी से ही लड्डू प्रसादी की आपूर्ति बनाए रखने पर जाेर दिया जा रहा है। प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि सामान्य दिनाें में 15 से 16 क्विंटल तक लड्डू प्रसादी बिकती है, महाशिवरात्रि पर्व के लिए 125 क्विंटल लड्डू प्रसादी तैयार करवा रहे हैं। इसके बावजूद परिस्थिति व जरूरत अनुसार तत्काल निर्णय लेंगे।


श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल छाेटे लाेडिंग वाहनाें से लाए जाएंगे, टोकन नंबर से मिलेंगे
श्रद्धालुओं काे कतार में लगने से पहले अपने जूते-चप्पल हरसिद्धि मार्ग पर बने काउंटराें पर रखने हाेंगे। जब श्रद्धालु दर्शन कर मंदिर के निर्गम द्वार से बाहर निकलेंगे ताे यहां के काउंटराें पर उन्हें अपने जूते-चप्पल मिलेंगे। जूते-चप्पल रखते वक्त श्रद्धालु काे टाेकन व रैक नंबर दे दिया जाएगा। इधर, इसके बाद ये जूते-चप्पल थैलियाें में भरकर लाेडिंग वाहन से निर्गम द्वार के पास पहुंचेंगे। इन थैलियाें पर टाेकन व रैक नंबर लिखे रहेंगे। जिससे ये आसानी से दर्शनार्थी काे मुहैया करवाए जा सकेंगे। समिति इस व्यवस्था के लिए 6 छाेटे लाेडिंग वाहन व 20 श्रमिकाें काे काम पर रख रही है।


स्टाॅल के लिए लेना हाेगी अनुमति
महाशिवरात्रि के दौरान मंदिर के बाहरी क्षेत्र में प्रसाद एवं अन्य सामग्री के लिए स्टॉल लगाने वालाें काे अनुमति लेना हाेगी। प्रशासक ने चार सदस्यों की समिति गठित की है, जाे ये अनुमति जारी करेगी। समिति में उप प्रशासक पुष्पेंद्र अहके, महाकाल थाना टीआई, खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा एवं रूबी यादव शामिल हैं। ये समिति संस्था और व्यक्ति विशेष द्वारा वितरित किए जाने वाले प्रसाद व अन्य सामग्री के लिए स्टॉल आदि की अनुमति स्थान तय करके जारी करेगी।



Popular posts
लॉकडाउन पर क्या फैसला लेंगे मोदी? / कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री का राष्ट्र को संबोधन, लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं; बड़ा सवाल- क्या ट्रेनें-उड़ानें शुरू होंगी?
सियासत / सिंधिया के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामलों की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू की, दोनों मामले सबूत के अभाव में हुए थे खत्म
मध्य प्रदेश / फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी में हुए थे शामिल
कोरोनावायरस / ग्वालियर के गांव में एक ट्रक मुर्गी के चूजे छोड़े, ग्रामीण बीमारी फैलने की आशंका से दहशत में
शिवपुरी में दुर्व्यवहार / कोरोना से स्वस्थ होकर घर आए इंजीनियर से पड़ोसी कर रहे अछूत जैसा बर्ताव, दुखी होकर घर पर बैनर टांगा- यह मकान बिकाऊ है