कार्रवाई / विहिप नेता युवराज की हत्या का मास्टरमाइंड उदयपुर से गिरफ्तार, इंदौर भागने की फिराक में था, पिस्टल और कारतूस बरामद

मंदसौर में विहिप नेता युवराज सिंह की हत्या के मास्टरमाइंड दीपक तंवर काे स्पेशल टास्क फाेर्स ने मंगलवार काे उदयपुर के रेती स्टैंड से गिरफ्तार किया है। वह इंदाैर जाने वाला था, इससे पहले एसटीएफ ने दबोच लिया। उसके बैग से पिस्टल और दाे कारतूस बरामद हुए। उदयपुर एसपी कैलाशचंद्र बिश्नाेई ने बताया कि एसटीएफ के कांस्टेबल प्रहलाद काे सूचना मिली थी। इसी अाधार पर टीम गठित की गई। रेती स्टैंड पर दीपक बैग लेकर खड़ा था। टीम ने दाेनाें तरफ से घेरा लगाकर उसे गिरफ्तार किया। हिरण मगरी थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया।



9 अक्टूबर काे दीपक तंवर ने विहिप नेता युवराजसिंह चाैहान की हत्या के लिए छोटू उर्फ फैजान, अंकित तंवर, लाला गोस्वामी को भेजा था। उन्हाेंने युवराज पर तीन फायर किए जिससे माैके पर ही माैत हाे गई थी। मंदसाैर काेतवाली पुलिस ने तीनाें समेत हत्याकांड में शामिल विक्की उर्फ हेमंत, अनिल, विकास जाटव, सुनील गोस्वामी को गिरफ्तार किया था। फरार दीपक तंवर और अनीस पर मंदसाैर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।



दीपक काे डर था किसी ने उसकी हत्या के लिए शूटर भेज रखे हैं
पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि युवराज की हत्या के लिए उसने शूटर भेजे थे। उसे डर था कि उसकी हत्या के लिए किसी ने शूटर भेज रखे हैं। दीपक ने भागने से पहले 50 हजार रुपए साथ रखे और 70 हजार रुपए खाते में डाले थे। इससे गुजारा कर रहा था। उसके खिलाफ मंदसाैर सिटी कोतवाली थाने में हत्या, मारपीट और धाेखाधड़ी के 9 मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई दल में स्पेशल टास्क फाेर्स के कांस्टेबल प्रहलादसिंह, योगेश, तपेंद्र सहित अन्य थे।


परिजन का माेबाइल कर रहा था उपयाेग 
हत्याकांड के बाद दीपक उदयपुर चचेरे मामा अंबामाता निवासी कालू के घर आया था। लंबे समय से दीपक अपना माेबाइल बंद कर परिजन का माेबाइल उपयाेग कर रहा था। फरारी काटने के लिए मुंबई, तिरुपति, इंदौर, उज्जैन, आगर, मथुरा, हरिद्वार, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, आगर, हरिद्वार से उदयपुर आया और यहां से इंदौर जाने की फिराक में था।



इंदौर से जब्त की दीपक की कार 
दीपक की स्कोडा कार (एमपी 09 सीयू 6949) 30 जनवरी को मल्हारगढ़ पुलिस ने इंदौर से जब्त की। खुलासा दीपक की मौसी इंदौर निवासी किरण धोलपुरे द्वारा की गई शिकायतों से होता है। इसमें बताया कि थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बेवजह बेटे अविनाश उर्फ गोलू को हिरासत में लिया है।



Popular posts
नौ राज्यों में लॉकडाउन 2.0 की तैयारी / राजस्थान में ‘मॉडिफाई लॉकडाउन’ लागू होगा, एमपी में किराना दुकानें खुलीं; हरियाणा-छत्तीसगढ़ में छोटे उद्योग सशर्त चालू होंगे
शिवपुरी में दुर्व्यवहार / कोरोना से स्वस्थ होकर घर आए इंजीनियर से पड़ोसी कर रहे अछूत जैसा बर्ताव, दुखी होकर घर पर बैनर टांगा- यह मकान बिकाऊ है
मध्य प्रदेश / फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी में हुए थे शामिल
सियासत / सिंधिया के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामलों की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू की, दोनों मामले सबूत के अभाव में हुए थे खत्म