इंदौर / सफाई के दौरान बस में यात्री की लाश मिली, जोधपुर से सवारियां लेकर आई थी बस

 राजस्थान के जोधपुर से चलकर इंदौर आई हंस ट्रेवल्स की बस में एक यात्री की लाश बरामद की गई। यहां बस की सफाई के दौरान कर्मचारी ने लाश देखी, तो पुलिस को सूचना दी।



तुकोगंज पुलिस के अनुसार, लाश की पहचान इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रहने वाले 45 वर्षीय कमलेश गुर्जर के रूप में की गई है। परिजन को सूचना देकर लाश को पोस्टमाॅर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


युवक के छोटे भाई रमन गुर्जर के अनुसार मृतक इंदौर की एक कंपनी में काम करता था और कंपनी के काम से ही जोधपुर गया था। गुरुवार रात वह जोधपुर से इंदौर आने के लिए बस में सवार हुआ था। मामले में पुलिस बस ड्राइवर, कंडक्टर और ट्रेवल्स के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।



Popular posts
लॉकडाउन पर क्या फैसला लेंगे मोदी? / कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री का राष्ट्र को संबोधन, लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं; बड़ा सवाल- क्या ट्रेनें-उड़ानें शुरू होंगी?
सियासत / सिंधिया के खिलाफ जमीन से जुड़े दो मामलों की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू की, दोनों मामले सबूत के अभाव में हुए थे खत्म
मध्य प्रदेश / फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी में हुए थे शामिल
कोरोनावायरस / ग्वालियर के गांव में एक ट्रक मुर्गी के चूजे छोड़े, ग्रामीण बीमारी फैलने की आशंका से दहशत में
शिवपुरी में दुर्व्यवहार / कोरोना से स्वस्थ होकर घर आए इंजीनियर से पड़ोसी कर रहे अछूत जैसा बर्ताव, दुखी होकर घर पर बैनर टांगा- यह मकान बिकाऊ है